ताजा खबर
जम्मू-कश्मीर के कटरा में बस में आग लगी, चार लोगों की मौत, 20 घायल
13-May-2022 7:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 13 मई। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में शुक्रवार को एक बस में आग लग गयी, जिससे इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, यह बस कटरा जा रही थी और इसी दौरान कटरा से तीन किलोमीटर पहले नोमाई के पास इसमें आग लग गयी।
उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये कटरा आधार शिविर है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का संकेत नहीं मिला है, हालांकि, फोरेंसिक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


