ताजा खबर

हसदेव कोल ब्लॉक को लेकर आप का सरगुजा में प्रदर्शन, अब 21 को सीएम हाउस का घेराव
13-May-2022 6:56 PM
हसदेव कोल ब्लॉक को लेकर आप का सरगुजा में प्रदर्शन, अब 21 को सीएम हाउस का घेराव

बिलासपुर, 13 मई। आम आदमी पार्टी ने आज सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और परसा कोल ब्लॉक की मंजूरी और उसके लिए की जा रही पेड़ों की कटाई का विरोध किया।

प्रदर्शन के बाद सरगुजा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि भारत सरकार की संस्था वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हसदेव अरण्य में एक भी नए कोयला खदान को मंजूरी देने का विनाशकारी परिणाम होगा। वन्यजीव खतरे में आ जाएंगे, हाथी मानव संघर्ष बढ़ेगा और जंगल के विनाश से जलवायु परिवर्तन होगा। इससे मध्य भारत में तापमान की बढ़ोतरी होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि वे हसदेव के आदिवासियों के साथ खड़े रहेंगे लेकिन सरकार बनने के बाद खदानों की मंजूरी देना कांग्रेस सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करता है।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 12 मई को प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनका पक्ष सुना गया। मौके पर 300 से अधिक महुआ, तेंदूपत्ता, साल आदि के बड़े-बड़े वृक्ष रातो रात काट दिया गए हैं, जो यहां के आदिवासी समुदाय की आजीविका का बड़ा साधन है।

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि फर्जी ग्राम सभा की जांच कराई जाए डब्ल्यू आई आई की रिपोर्ट को संज्ञान में लिया जाए और पांचवी अनुसूची इलाके के नियम का पालन हो।

आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर 20 मई से पहले कार्रवाई नहीं की गई तो 21 मई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।


अन्य पोस्ट