ताजा खबर

दिवंगत पायलटों को श्रद्धांजलि देने तांता
13-May-2022 3:46 PM
दिवंगत पायलटों को श्रद्धांजलि देने तांता

  लालबहादुर शास्त्री के परिवार से नाता था पायलट श्रीवास्तव का      
पायलट श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई।
एयरपोर्ट में गुरूवार की रात हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में दिल्ली से पहुंचे पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव और जीके पांडा की मौत हो  जाने के बाद शुक्रवार को मेकाहारा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद पार्थिव शरीर को वहीं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह, विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ आईजी रायपुर रेंज ओपी पाल के साथ सभी वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ एयरपोर्ट अथारिटी प्रबंधन के अफसरों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी। दोपहर करीब एक बजे दिल्ली से पहुंचे पायलट एपी श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। पोस्टमार्टम के पहले दिल्ली से उनके परिजन रायपुर पहुंचे।

इस दौरान माहौल काफी गमगीन रहा। पायलट श्रीवास्तव का पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के परिवार से गहरा नाता रहा है। पत्नी मंजू श्रीवास्तव के साथ दिल्ली के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री भी पहुंचे। आदर्श पायलट श्रीवास्तव के भांजे और पूर्व पीएम शास्त्री के नाती हैं। मेकाहारा पहुंचे अफसरों ने बताया कि पायलट श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के पायलट पांडा का अंतिम संस्कार रायपुर के मुक्तिधाम में करने का फैसला लिया गया है। उनका निवास मौल श्री विहार में है।

अफसरों ने बताया कि देवेंद्रे नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है। पोस्टमार्टम के बाद पहले शव घर ले जाने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी। मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के बाहर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। पूर्व सीएम रमन सिंह अंतिम विदाई देने कई देर तक रूके।
उन्होंने मीडिया से चर्चे के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में इस घटना से बहुत बड़ी क्षति हुई है। मिलनसार को पायलट पांडा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। तीन साल सीएम रहने के दौरान पायलट पांडा कई अहम मौके पर उनके साथ में रहे। पूर्व सीएम ने कहा कि इस घटना से हर कोई आहत है। गुरूवार की रात दुर्घटना होने के बाद दोनों शवों को अंबेडकर अस्पताल की मर्चुरी में लाया गया था। पोस्टमार्टम के वक्त तकनीकी विश्लेषण के लिए डीजीसीए की टीम भी मौजूद रही।

और शव देख लडख़ड़ा गए कदम

दिल्ली के रहने वाले पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव का परिवार सुबह पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचा। पायलट श्रीवास्तव की पत्नी मंजू और बेटी पूर्वी भी दिल्ली से पंहुची। जब पत्नी मंजू ने पति का शव देखा तो वह पैर डगमगा गए। मुश्किल से बेटी ने उन्हें संभाला।
पायलट श्रीवास्तव पूर्व पीएम शास्त्री के बेटे और कैबिनेट मंत्री अनिल शास्त्री के साले थे। अनिल के बेटे दिल्ली के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री (भांजा) भी रायपुर आए। आदर्श ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, एयरफोर्स में कैप्टन एपी श्रीवास्तव छत्तीसढ़ सरकार के हैलीकॉप्टर में ट्रेनिंग देने यहां आए थे। हमें बीती रात खबर मिली कि उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। पायलट श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली में शनिवार को  किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट