ताजा खबर
दैनिक जागरण अख़बार लिखता है कि 13 से 15 मई तक होने जा रहे इस चिंतन शिविर में कांग्रेस अपनी संगठनात्मक कमज़ोरियों पर आत्ममंथन और 2024 के आम लोकसभा चुनाव के लिए दशा-दिशा तय करेगी.
अख़बार लिखता है कि कांग्रेस पार्टी इसके साथ ही भाजपा-आरएसएस के कथित ध्रुवीकरण चुनावी मॉडल के ख़िलाफ़ स्पष्ट राजनीतिक लड़ाई की घोषणा भी करेगी.
वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के राजनीतिक चिंतन में शामिल होने के लिए कार्यसमिति के कुछ सदस्यों के साथ ट्रेन से उदयपुर रवाना हुए हैं.
चिंतन शिविर को बेहद अहम क़रार देते हुए पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की चुनावी पराजयों के बाद सामने आ रही चुनौतियों की बात स्वीकार की है. साथ ही कहा है कि कि देश की वर्तमान चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए कांग्रेस को अपनी कमज़ोरियों से उबरना होगा.
सुरजेवाला का कहना है कि देश की अपेक्षाओं के अनुरूप कांग्रेस को अपनी संगठनात्मक क्षमता, दक्षता, कार्यकुशलता और कार्यशैली का न सिर्फ मूल्यांकन करना होगा बल्कि वर्तमान चुनौतियों और परिस्थितियों के अनुरूप ढालना भी होगा. (bbc.com)


