ताजा खबर
दिवंगत पायलटों के शव का पीएम भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई। सरकारी हैलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए डीजीसीए की टीम शुक्रवार को यहां पहुंच गई है। दुर्घटना में दिवंगत दोनों पायलटों के शव का अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है। इस मौके पर चीरघर के बाहर परिवार के सदस्य, और पुलिस के आला अफसर भी मौजूद हैं।
राज्य सरकार के हैलीकॉप्टर अगुस्ता गुरूवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह घटना एयरपोर्ट के रनवे पर घटी। लैंडिंग के समय हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दोनों पायलट कृष्ण गोपाल पंडा, और एके श्रीवास्तव की मौत हो गई।
श्रीवास्तव नाइट लैंडिंग का प्रशिक्षण देने यहां आए हुए थे। दोनों ही अनुभवी पायलट थे। इस घटना की जांच के लिए डीजीसीए की टीम यहां पहुंच चुकी है। उधर, दोनों दिवंगत पायलटों के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। इस मौके पर दिवंगत पायलटों के परिवार के सदस्यों के अलावा रायपुर आईजी ओपी पाल अन्य पुलिस अफसर और पूर्व सीएम रमन सिंह व विधायक भी मौजूद रहे।




