ताजा खबर
हैलीकॉप्टर दुर्घटना
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 13 मई । राज्य सरकार के हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी को मुख्य कारण माना जा रहा है । सरकार ने डीजीसीए के साथ तकनीकी जांच कराने का फैसला लिया है ।
दुर्घटना में दिवंगत दोनों पायलट गोपाल कृष्ण पांडा, और एपी श्रीवास्तव के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ, घटना को लेकर कई और गिनाए जा रहे हैं । यह भी कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर रनवे के आखिरी छोर पर अंधेरे में लैंडिंग कराई गई, और प्रापर कमांड के साथ ही लाइटिंग सिग्नल के अभाव के कारण दुर्घटना हुई । फिर भी डीजीसीए की जांच में सही कारण का पता चल पाएगा ।
उधर, सीएम भूपेश बघेल ने उदयपुर पहुंचने के बाद डीजीपी, एसीएस, और राज्य सरकार के आला अफसरों से घटना के कारणों को लेकर विस्तार से बात की है ।सरकार के लोग शुरूआती संकेतों के आधार पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी को घटना की मुख्य कारण मान रहे हैं ।



