ताजा खबर

देखें VIDEO : सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट की मौत
12-May-2022 10:23 PM
देखें VIDEO : सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। छत्तीसगढ़ सरकार के हेलीकॉप्टर गुरूवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना एयरपोर्ट के रनवे के आखिरी छोर पर हुई है। इसमें दोनों पायलट की मौत हो गई।
    
बताया गया कि दोनों ही पायलट ट्रेनी हैं और सरकारी हेलीकॉप्टर अगुस्ता में उड़ान का अभ्यास कर रहे थे। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  दोनों पायलट गोपाल कृष्ण पांडा, और एके श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएम ने ट्वीट कर घटना को लेकर दुख जाहिर किया है, और और दिवंगत पायलटों के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर किया है।

हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट के अफसर, और सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे हैं।

 

 


अन्य पोस्ट