ताजा खबर

टाटा संस ने कैम्पबेल विल्सन को बनाया एयर इंडिया का सीईओ और एमडी
12-May-2022 7:59 PM
टाटा संस ने कैम्पबेल विल्सन को बनाया एयर इंडिया का सीईओ और एमडी

 

टाटा संस ने कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंधन निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है. 50 वर्षीय कैम्पबेल विल्सन पहले सिंगापुर एयरलाइंस की सहायक कंपनी स्कूट में सीईओ थे, जो एक सस्ती विमान सेवा है.

एक बयान में टाटा संस ने कहा है कि एयर इंडिया के बोर्ड ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है. लेकिन अभी नियामक की मंज़ूरी मिलना बाक़ी है. बयान में ये भी कहा गया है कि कैम्पबेल विल्सन को एविएशन इंडस्ट्री में 26 वर्षों का अनुभव है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट