ताजा खबर

20 से 22 मई तक हावड़ा की ओर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, कुछ रद्द रहेंगी
12-May-2022 6:12 PM
20 से 22 मई तक हावड़ा की ओर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, कुछ रद्द रहेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मई।
खड़गपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए‌ कुछ ट्रेनों को 20, 21 और 22 मई को रद्द किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनें देर से चलेंगी।

21 मई को अहमदाबाद से हावड़ा एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी और 22 मई को हावड़ा से अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 20 मई को पोरबंदर से संतरागाछी के लिए एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 22 मई को संतरागाछी से पोरबंदर एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी। 21 मई को उदयपुर से चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसी तरह 22 मई को शालीमार से उदयपुर एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी।

22 मई को हावड़ा से मुंबई मेल को 2 घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। 21 मई को साईं नगर शिर्डी से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देर से रवाना होगी। इसके अलावा 21 मई को पुणे से चलने वाली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देर से रवाना होगी।

21 मई को कामाख्या से चलने वाली कुर्ला एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर आसनसोल जंक्शन, चांडिल जंक्शन और चक्रधरपुरी मार्ग से चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट