ताजा खबर

जनवरी में ही दे दी गई थी परसा खदान के लिए पेड़ों की कटाई को मंजूरी, एक की कीमत लगाई 150 रुपए
12-May-2022 5:35 PM
जनवरी में ही दे दी गई थी परसा खदान के लिए पेड़ों की कटाई को मंजूरी, एक की कीमत लगाई 150 रुपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मई।
सरगुजा जिला प्रशासन ने परसा कोल ब्लॉक के लिए काटे जाने वाले एक पेड़ की कीमत लगाई है केवल 150 रुपए। हसदेव अरण्य में कोयला उत्खनन के लिए राज्य सरकार ने भले ही अपनी मंजूरी अप्रैल महीने में दी है, पर प्रशासन के स्तर पर यह कार्रवाई बहुत पहले से शुरू हो चुकी थी।

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता को सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट के न्यायालय से 22 जनवरी 2022 को जारी एक पत्र में पेड़ों की कटाई की मंजूरी दे दी गई थी। इस पत्र में सूरजपुर जिले के जनार्दनपुर ग्राम की शासकीय एवं निजी भूमि पर स्थित वृक्षों के काटने की अनुमति दी गई है। पत्र में छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 का उल्लेख करते हुए कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रति वृक्ष 150‌ रुपए की दर से ग्राम पंचायत जनार्दनपुर के खाते में 2 लाख 35 हजार रुपए जमा करें। पत्र में 1568 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है, जिनमें से 131 शासकीय और 1437 निजी भूमि पर स्थित हैं।

पेड़ों की कीमत सिर्फ 150 रुपए तय किया जाना, इनकी संख्या केवल लगभग 1500 बताया जाना, साथ ही राज्य शासन की स्वीकृति से पहले ही पेड़ों की कटाई की अनुमति दे देना, ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।


अन्य पोस्ट