ताजा खबर

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 4 माह पहले हुए थे गिरफ्तार
12-May-2022 5:13 PM
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत, 4 माह पहले हुए थे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मई।
अनुपातहीन संपत्ति और राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।

जीपी सिंह को बीते 11 जनवरी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया था। उनकी जमानत अर्जी हाईकोर्ट में दूसरी बार लगी थी। उन्होंने एक बार सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका लगाई थी जिस पर उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया गया था और कोर्ट से मामले की जल्दी सुनवाई करने के लिए कहा गया था।


अन्य पोस्ट