ताजा खबर
भारत में 2047 तक देश का हरेक बच्चा सुरक्षित और शिक्षित होगा : कैलाश सत्यार्थी
03-May-2022 10:13 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
(ललित के. झा)
वाशिंगटन, 3 मई । नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि भारत ने बीते कुछ वर्षों में बालश्रम की समस्या से निपटने के लिए काफी सराहनीय कदम उठाए हैं और उन्हें विश्वास है कि 2047 तक देश का हरेक बच्चा सुरक्षित और शिक्षित होगा।
भारत 2047 में स्वतंत्रा की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा।
सत्यार्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत में बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है, और इसके लिए सरकार को समाज और निजी क्षेत्र के समर्थन की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में हरेक बच्चे को स्वतंत्रता, सुरक्षा, शिक्षा और सभी तरह के अवसर दिए जाने चाहिए। मुझे यकीन है कि यह (2047 से पहले) होगा।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


