ताजा खबर

चंद मिनटों की अंधड़ ने खोली राजधानी की बिजली सप्लाई की पोल
02-May-2022 8:29 PM
चंद मिनटों की अंधड़ ने खोली राजधानी की बिजली सप्लाई की पोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। चंद मिनटों की बेमौसम बारिश ने राजधानी के बिजली सप्लाई सिस्टम की पोल खोल दी है। शाम 5 बजे चली अंधड़ से शहर के 90% फीसदी इलाके में बिजली गुल हो गई। जबकि यह अंधड़ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का आया था। राजधानी के बिजली सप्लाई को मजबूती के लिए बिजली कंपनी हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती आ रही है। अंधड़ और बारिश थमने के के बाद भी रात नौ बजे तक सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। एक बिजली अफसर के मुताबिक 33 केवी की लाइनों में भी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट