ताजा खबर

सीएम बघेल से मंत्रालय के अफसरों को मिनरल वाटर की सप्लाई बंद करने की मांग
02-May-2022 7:45 PM
सीएम बघेल से मंत्रालय के अफसरों को मिनरल वाटर की सप्लाई बंद करने की मांग

रायपुर। मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सीएम भूपेश बघेल से अनूठी मांग की है। यह मांग विरोध स्वरूप भी है। संघ ने एक बयान जारी कर मांग की है कि मंत्रालय में मिनरल वॉटर या बोतल बंद पानी की सप्लाई पर रोक लगाई जाए। इसकी जगह एन आर डी ए से दिए जा रहे पानी अफसरों को पिलाया जाए। इससे सरकार पर व्यय भार भी कम होगा।

बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से  मंत्रालय और एच ओ डी भवनों में गंदा पानी दिया जा रहा है। जो जानवरों के पीने लायक भी नहीं है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ अखबार ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद एन आर डी ए के चीफ़ इंजीनियर ने शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात की थी। किंतु सप्ताह भर बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो संघ ने विरोध का यह अनूठा तरीका अपनाया है।


अन्य पोस्ट