ताजा खबर

राहुल गांधी ने कहा- मोदी का कार्यकाल अर्थव्यवस्था की बर्बादी की केस स्टडी
02-May-2022 2:03 PM
राहुल गांधी ने कहा- मोदी का कार्यकाल अर्थव्यवस्था की बर्बादी की केस स्टडी

भारत में बिजली संकट का आरोप लगाते हुए एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट किया है--- बिजली संकट नौकरी संकट किसान संकट महंगाई संकट राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी का आठ साल का कुशासन एक केस स्टडी है कि कैसे दुनिया की सबसे तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए. देश के कई राज्यों में इस समय बिजली संकट है.

दिल्ली सरकार ने तो कोयले की कमी का दावा किया था. हालाँकि एनटीपीसी ने इस दावे को ख़ारिज कर दिया था. इस बीच केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता को गुमराह कर रही है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट