ताजा खबर
बढ़ती गर्मी और लू के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों से प्रभावी प्रबंधन करने को कहा है. उन्होंने राज्यों को चिट्ठी लिखकर सभी ज़िलों में गर्मी से जुड़ी बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्य योजना दिशानिर्देश दस्तावेज़ प्रसारित करने का अनुरोध किया है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' के अनुसार, देशभर में तापमान बढ़ने और लू के थपेड़ों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध किया है कि वे स्वास्थ्य केंद्रों में ज़रूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता की समीक्षा करें. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने को कहा है.
चिट्ठी में उल्लेख है कि "एक मार्च से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत गर्मी से संबंधित बीमारियों पर दैनिक निगरानी रखी जा रही है. कृपया सुनिश्चित कीजिए कि इन दैनिक निगरानी रिपोर्ट को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के साथ साझा किया जाए."
भूषण ने पत्र में लिखा, "भारत मौसम विज्ञान विभाग और एनसीडीसी द्वारा राज्यों के साथ साझा दैनिक गर्मी संबंधी चेतावनियां अगले तीन से चार दिन तक लू चलने के पूर्वानुमान को व्यक्त करती है." (bbc.com)


