ताजा खबर

झपकी, बस पलटने से 30 घायल
02-May-2022 12:49 PM
झपकी, बस पलटने से 30 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  2 मई ।
रविवार देर रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार करीब 30 लोगों को चोट आई। हादसा बस के अनियंत्रित होकर बीच सडक़ पर पलटने से हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए नगरी के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां कईयों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। कुछ घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

यह घटना नगरी थाना का है। नगरी-संकरा मार्ग पर मुक्तिधाम मोड़ की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक देवभोग अड़पाथर से करीब 35 लोग बस पर सवार होकर धमतरी जा रहे थे। मुक्तिधाम मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक बस चालक को नींद आ गई थी, इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है। घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। सभी का इलाज नगरी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगरी पुलिस की टीम रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची थी।। फिलहाल स्थिति सभी घायलों की सामान्य बताई जा रही है। सभी तेंदूपत्ता फड़ में काम करने वाले बताये जा रहे हैं, जो शाम को घर लौट रहे थे।
 


अन्य पोस्ट