ताजा खबर

बाल-बाल बचे उसेंडी
01-May-2022 6:51 PM
बाल-बाल बचे उसेंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 मई।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी हादसे का शिकार हो गए हैं. एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है, जिससे गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है, जबकि विक्रम उसेंडी हादसे में बाल-बाल बच गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी भाजपा की बैठक में शामिल होने कोंडागांव आए थे. वापस जाते समय ट्रक ने उनकी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. उस समय उसेंडी अपने वाहन में बैठे थे. उन्हें चोट नहीं आई है, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


अन्य पोस्ट