ताजा खबर

पुरंदेश्वरी और शिवप्रकाश पहुंचे
14-Apr-2022 11:33 AM
पुरंदेश्वरी और शिवप्रकाश पहुंचे

रायपुर, 14 अप्रैल। छत्तीसगढ़ बीजेपी की आज अहम बैठक है. कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश बैठक लेंगे. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी रायपुर पहुंची हैं. दोनों नेता बैठक में शामिल होने के बाद शाम को दिल्ली रवाना होंगे

 डी पुंडेश्वरी का रायपुर विमानतल में स्वागत किया गया, जिसमें मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी, छगन मूंदड़ा, नवीन मार्केन्डे, प्रीतेश गांधी, ललित जैसिंघ ने किया.

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक लेंगी। राष्ट्रीय संगठन  महामंत्री शिव प्रकाश के साथ पुरंदेश्वरी  डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पुष्पांजलि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. खैरागढ़ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा भी होगी.

इधर आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी महासमुंद में सामाजिक न्याय पखवाड़े की शुरूआत करेंगे. भाजपा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री देर शाम रायपुर पहुंचे थे. आज महासमुंद के दौरे पर रहेंगे.


अन्य पोस्ट