ताजा खबर

वर्ल्ड बैंक ने भारत का ग्रोथ रेट अनुमान घटाया, 8.7 से घटा कर 8 फीसदी किया
13-Apr-2022 9:19 PM
वर्ल्ड बैंक ने भारत का ग्रोथ रेट अनुमान घटाया, 8.7 से घटा कर 8 फीसदी किया

 

वर्ल्ड बैंक ने भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटा दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बैंक ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर में गिरावट आएगी और यह 8.7 के पहले के अनुमान से घटकर 8 फीसदी पर पहुंच सकती है.

वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि यूक्रेन संकट की वजह से सप्लाई चेन की दिक्कतों और बढ़ती महंगाई इन देशों की आर्थिक विकास दर में घटा सकती है.

वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि दक्षिण एशिया की आर्थिक विकास दर में गिरावट आएगी. यह 2022-23 के दौरान गिरकर 6.6 फीसदी पर पहुंच सकती है.

वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत में कोविड और महंगाई की मार से श्रम बाजार अभी तक पूरी तरह नहीं उबर सका है. इससे घरेलू अर्थव्यवस्था में खपत पर असर पड़ेगा.

वर्ल्ड बैंक (दक्षिण एशिया) के वाइस प्रेसिडेंट हार्टविग शेफर ने एक बयान में कहा है कि यूक्रेन में युद्ध की वजह से तेल और खाद्य वस्तुओं के दाम में इज़ाफ़ा हुआ है और यह लोगों की वास्तविक आय पर काफी नकारात्मक असर डालेगा.

भारत में खुदरा महंगाई दर में तेज़ बढ़ोतरी

भारत में हाल में महंगाई दर काफी तेज़ी से बढ़ी है. मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में खुदरा महंगाई दर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई.

मार्च में खुदरा महंगाई दर फरवरी के मुकाबले 14.49 फीसदी बढ़ कर 6.95 फीसदी पर पहुंच गई. मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर में यह बढ़ोतरी खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से हुई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट