ताजा खबर

अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर एक सेवानिवृत पायलट की मौत
13-Apr-2022 8:23 PM
अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर एक सेवानिवृत पायलट की मौत

गुरूग्राम, 13 अप्रैल (भाषा)। गुरूग्राम में बुधवार को चौथे तल के अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कथित रूप से गिरकर 79 वर्षीय एक सेवानिवृत पायलट की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार वह ‘विंड चाइम’ की गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया।

पुलिस के मुताबिक सरबजीत सिंह बराड़ डीएलएफ फेज 1 में लाबूरनुम अपार्टमेंट में रहते थे और जब सुबह करीब दस बजे यह हादसा हुआ तब वहां उनकी पत्नी थी।

पुलिस के अनुसार विंड चाइम को सही करने के दौरान उनका एक पैर सीढ़ी पर और दूसरा पैर बालकनी ग्रिल पर था , उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया।

पुलिस के मुताबिक जब वह गिरने लगे तब उनकी पत्नी ने शोर मचाया, जिसपर गार्ड उन्हें अस्पताल ले गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका ।

जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने कहा , ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण था। घायल सेवानिवृत पायलट ने दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।’’


अन्य पोस्ट