ताजा खबर

महंगाई का असर चोरों पर भी पहले ‘नींबूू’ शरबत पिया फिर आलमारी साफ
13-Apr-2022 4:13 PM
महंगाई का असर चोरों पर भी पहले ‘नींबूू’ शरबत पिया फिर आलमारी साफ

डीडी नगर इलाके में दिन दहाड़े चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अप्रैल।
नींबू के दाम में बढ़ोत्तरी के असर से चोर भी अछूते नहीं रहे। ऐसे ही कुछ चोरों ने आलमारी साफ करने से पहले नींबू के शरबत से गला तर किया और फरार हो गए। यह वारदात डीडी नगर में पावर ग्रिड कंपनी से रिटायर्ड एक अधिकारी के यहां हुई।  किचन से प्रवेश कर अंदर पूजा रूम और फिर यहां की आलमारी से नगदी समेत कैश ले उड़े। मनाली निकले पूर्व अफसर के यहां चोरी की खबर उनके किराएदार ने थाने में दी। किचन के रास्ते से अंदर घुसने वाले शातिरों ने कैश और गहने चुराने के बाद बकायदा यहां नींबू का शरबत बनाकर पिया। बेखौफ होकर बाद में यहां से चलते बने। किराएदार ने जब किचन के गेट का ताला टूटा पाया इसके बाद इस मकान में चोरी का पता चला। किराएदार का नाम अभिषेक यादव है जिसने चोरी के बारे में पुलिस को खबर दी। रिटायर्ड अफसर के घर कितना नगदी और जेवर चोरी हुआ, परिवार के लौटने के बाद पता चल सकेगा। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मालूम हुआ है अभिषेक मेडिकल कॉलेज रिम्स में सांख्यिकी अफसर के रूप में पदस्थ है। वह प्रताराव अधिकारी के यहां ऊपर किराए से रहते हैं। चौधरी परिवार कुछ दिनों पहले ही घूमने के लिए बाहर निकल गया। इस दौरान उन्होंने किचन और मेट गेट पर ताला जड़ा हुआ था।

अभिषेक का कहना है 12 अप्रैल को जब वह सुबह न्यूज पेपर लेने के लिए नीचे उतरा तब उसे किचन के रास्ते चोरों के मकान के भीतर चोरी कर लेने का पता चला। तत्काल इसके बारे में अपने मकान मालिक को खबर की। पुलिस का कहना है मकान में पेशेवर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। किसी वजनीय हथियार से पहले गेट के ताले तोड़े। इसके बाद अंदर खिड़कियों के ग्रील को काटकर अंदर के कमरे तक पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुराने चोरों के साथ संदिध चेहरों की तलाश शुरू की है।

 


अन्य पोस्ट