ताजा खबर

सेनेटरी फिटिंग्स के बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा
13-Apr-2022 8:20 AM
सेनेटरी फिटिंग्स के बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 13 अप्रैल। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पचपेड़ी नाका स्थित बाथ क्रिएशन नाम के सेनेटरी एवं बाथरूम फिटिंग्स के शो रूम में कल रात छापेमारी की है। करीबन 11 अफसरों की  टीम जांच कर रही है।

शो रूम संचालक सुशील उर्फ डब्बू बलानी से पूछताछ जारी है।बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जीएसटी चोरी की शिकायत पर दबिश दी गई है।
बता दें कि सुशील उर्फ डब्बू बलानी तीन भाई हैं। तीनों की अलग-अलग फर्म है।सुशील उर्फ डब्बू बलानी और बड़े भाई सुनील बलानी के घर और अन्य ठिकानों पर भी जांच चल रही है। तीनों के बीच कारोबार को लेकर अर्से से विवाद भी चल रहा था।


अन्य पोस्ट