ताजा खबर
नवीन कन्या कॉलेज को नैक का बी++ ग्रेड
12-Apr-2022 5:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। नेशनल एसस्मेंट एण्ड एक्रिडिएशन काउसिंल (नैक) ने रायपुर के डॉ. राधा बाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय को बी++ ग्रेड दिया है। यह पांच वर्ष के लिए होगा। कॉलेज को चयन के लिए निर्धारित सात में से 2.82 अंक दिए गए हैं। नैक के अधिकारी डॉ. एससी शर्मा ने कॉलेज के प्रिसिंपल को भेजे पत्र में इसकी जानकारी दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


