ताजा खबर
जगदलपुर से भैरमगढ़ जाते हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 अप्रैल। मंगलवार दोपहर दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने से 12 किमी दूर सुरोखी के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 1 की अस्पताल में मौत हुई, बाकी 3 घायलों का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है,
गीदम थाना प्रभारी डी के बरवा ने बताया कि जगदलपुर से एक स्कार्पियो में ड्राइवर सहित 6 पुरूष सवार होकर भैरमगढ़ के लिए निकले हुए थे, दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही गाड़ी सुरोखी के पास पहुँची कि ड्राइवर ने रफ्तार में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में जहां 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों के अलावा घायलों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, सभी घायलों के बेहोश होने के कारण कोई भी जानकारी नहीं मिली है।
घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि शवों को पीएम रूम में रखवाया गया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर घायलों के बारे में पतासाजी कर रही है।



