ताजा खबर

3 बजे तक डीए का आदेश जारी नहीं हुआ तो कल मंत्रालय में सामूहिक अवकाश
12-Apr-2022 12:36 PM
3 बजे तक डीए का आदेश जारी नहीं हुआ तो कल मंत्रालय में सामूहिक अवकाश

संघ की मांगों पर सहानुभूति-पूर्वक विचार के लिए किया आश्वस्त  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल ।
छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ  ने मुख्य सचिव और सचिव जीएडी को मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक का समय दिया है। इस दौरान 28 महीने से बकाया डीए भुगतान का आदेश जारी कर दें अन्यथा कल सभी कर्मचारी , अधिकारी सामूहिक अवकाश पर  चले जाएंगे। इसके लिए 1200 से अधिक लोगों ने अवकाश आवेदन सीएस को सौंप दिया है। इससे पहले संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव  डी.डी. सिंह से मुलाकात की और संघ की विभिन्न मांगों के संबंध में उन्हें अवगत कराया।
सचिव सिंह ने आश्वस्त किया कि शासन की ओर संघ की मांगों पर सहानुभूति-पूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी मांगों को लेकर अवकाश पर नहीं जाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित के लिए सदैव सजग है।


अन्य पोस्ट