ताजा खबर

भारत और अमेरिका ने मिलकर पाकिस्तान के सामने रखी ये मांग
12-Apr-2022 12:15 PM
भारत और अमेरिका ने मिलकर पाकिस्तान के सामने रखी ये मांग

 

भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वो आतंकवादी हमलों के लिए उसकी ज़मीन का इस्तेमाल होने से रोके और साथ ही मुंबई और पठानकोट हमलों के साजशिकर्ताओं को सज़ा दिलाए.

पाकिस्तान से ये मांग भारत और अमेरिका के बीच हुई 'टू प्लस टू वार्ता' के बाद जारी संयुक्त बयान में की गई है.

इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशकंर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और लॉयड ऑस्टिन शामिल हुए.

भारत और अमेरिका का ये संयुक्त बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान में इमरान ख़ान की जगह शहबाज़ शरीफ़ नए प्रधानमंत्री बने हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संयुक्त बयान में कहा गया है, "बैठक के दौरान मंत्रियों ने पाकिस्तान से मांग की है कि वो तत्काल ऐसे स्थायी कदम उठाए जिससे उसकी धरती का इस्तेमाल किसी भी आतंकवादी हमले के लिए न हो." (bbc.com)


अन्य पोस्ट