ताजा खबर
'बच्चों को कोवैक्स टीका लगाने की अनुमति से संबंधित आवेदन के बारे में और जानकारी दे एसआईआई'
12-Apr-2022 11:44 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल। देश के केंद्रीय औषधि नियंत्रण प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से 7-11 साल के बच्चों पर कोविड-19 टीके 'कोवोवैक्स' के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगने के लिये दाखिल आवेदन के बारे में और विवरण मांगा है।
एसआईआई ने पिछले महीने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीए) के समक्ष आवेदन दाखिल किया था, जिसमें इस आयु वर्ग के बच्चों पर कोवैक्स के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगी गई थी।
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'कोविड -19 को लेकर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने एसआईआई के आवेदन पर विचार-विमर्श किया और 7-11 आयु वर्ग के बच्चों पर कोवोवैक्स के उपयोग के संबंध में अधिक डेटा मांगा है।'(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


