ताजा खबर

तेल की बढ़ती क़ीमतों पर बोले जगदीप धनखड़, लोगों को कम इस्तेमाल करना चाहिए...
11-Apr-2022 6:21 PM
तेल की बढ़ती क़ीमतों पर बोले जगदीप धनखड़, लोगों को कम इस्तेमाल करना चाहिए...

SANJAY DAS/BBC


 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि तेल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों को इसके इस्तेमाल में कमी करनी चाहिए, ताकि क़ीमतों को बढ़ने से रोका जा सके.

धनखड़ ने तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ इस ''रणनीति'' को ''एंटीडोट'' बताया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कीमतों में बार-बार उछाल के बाद, अब कोलकाता में पेट्रोल की क़ीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की क़ीमत 99.83 रुपये है.

सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और दूसरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि लोग तेल की क़ीमतों में इज़ाफ़े को लेकर अपनी चिंता दिखा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ''सबसे अच्छा एंटीडोट है कि हर बार क़ीमतों में इज़ाफ़े के साथ इसके इस्तेमाल को कम करना. ऊर्जा के इस तरह के कम उपयोग से धरती और देश की अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी. क्योंकि पेट्रोलियम उत्पादों के आयात से देश के रिसोर्सेज पर गहरा असर होता है. क्योंकि पेट्रोलियम उत्पाद जो जीवाश्म ईंधन है, नवीकरणीय नहीं हैं, इसलिए उसके दोबारा बनने में लाखों साल लगते हैं.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट