ताजा खबर

नेशनल हेराल्ड मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता खड़गे से पूछताछ की
11-Apr-2022 12:49 PM
नेशनल हेराल्ड मामला : प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता खड़गे से पूछताछ की

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले से जुड़ी धन शोधन संबंधी जांच के सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से यहां सोमवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे (79) को जांच के संबंध में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था।

उन्होंने बताया कि एजेंसी जांच संबंधी कुछ पहलुओं को समझना चाहती है। उन्होंने बताया कि खड़गे का बयान धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा। (भाषा)


अन्य पोस्ट