ताजा खबर

बिहार में आमने-सामने भाजपा-जदयू, नीतीश कुमार बोले- एमएलसी चुनाव परिणाम से मैं आश्चर्यचकित
09-Apr-2022 6:53 PM
बिहार में आमने-सामने भाजपा-जदयू, नीतीश कुमार बोले- एमएलसी चुनाव परिणाम से मैं आश्चर्यचकित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि विधान परिषद चुनाव के परिणाम से मैं खुद आश्चर्यचकित हूं। कई सीटों पर जहां उम्मीदवार जीत का दावा कर रहे थे वहां परिणाम एक दम उलट आए।

जागरण टीम, पटना। बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकजुटता दिखती तो विधान परिषद चुनाव के परिणाम कुछ और होते। उन्होंने यहां तक कहा  कि बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं की अकारण बयानबाजी और बड़बोलेपन से मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कहा था कि एनडीए में एकजुटता है तो दिखनी भी चाहिए। शनिवार को मीडिया से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एमएलसी चुनाव परिणाम को लेकर सवाल उठा दिए। मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के परिणाम से मैं खुद आश्चर्यचकित हूं। कई सीटों पर जहां उम्मीदवार जीत का दावा कर रहे थे वहां परिणाम एक दम उलट आए। 

पटना के अशोक कन्वेंशन सेंटर में सम्राट अशोक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधान परिषद का चुनाव आम जनता का इलेक्शन नहीं है। इसमें सीमित लोग ही मतदान करते हैं। सीएम ने कहा कि एमएलसी चुनाव परिणाम देख मुझे आश्चर्य हुआ है। कई सीटों पर जहां उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा था वहां रिजल्ट अलग आया। इस दौरान नीतीश ने कहा कि मैं बोचहां विधानसभा उप चुनाव में प्रचार करने जाऊंगा। बोचहां में एनडीए की जीत होगी।

बता दें कि हाल ही में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार पांच साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जिन्हें कन्फ्यूजन हो वो अपने नेतृत्व से बात कर लें। हालांकि उपेंद्र ने नाम नहीं लिया था पर उनका इशारा भाजपा की ओर था। इसके जवाब में बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश तो पांच साल बिहार के सीएम रहेंगे पर उपेंद्र कुशवाहा तबतक जदयू में रहेंगे या नहीं? ये बताएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, कुछ लोगों ने शोध किया, जिसमें अष्टमी तिथि से उनके विशेष जुड़ाव की बात सामने आई। इसके बाद हमने निर्णय लिया कि  अष्टमी पर सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी। नीतीश ने कहा कि जब मैं यहां आता हूं तो सम्राट अशोक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करता हूं।  (jagran.com)


अन्य पोस्ट