ताजा खबर

आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा, राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक 17 को आ रहे, कई कार्यक्रम
09-Apr-2022 5:47 PM
 आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा, राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक 17 को आ रहे, कई कार्यक्रम

 दूसरे दलों के नेता आप में शामिल होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल:
आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में प्रदेश प्रभारी संजीव झा दस दिन के प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। यही नहीं, राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक भी 17 तारीख को यहां आ रहे हैं। उनकी मौजूदगी में कई नेता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

कार्यालय न्यू पंचशील नगर रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय  और प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि 11 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा 10 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है इस दौरान वे प्रदेश में उन जिलो का दौरा करेंगे जंहा सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग जो आम आदमी पार्टी के बदलाव की राजनीति से जुडक़र प्रदेश हित के लिए कुछ बेहतर करना चाहते है उन सभी लोगों को वे पार्टी में प्रवेश करवाएंगे।

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का आगमन रायपुर में 17 अप्रैल को होने जा रहा है। 17 अप्रैल को रायपुर में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली केबिनेट मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय तथा प्रदेश प्रभारी संजीव झा संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे व मीडिया के साथियों का इंटरव्यू का कार्यक्रम शाम तक होगा । साथ ही इस दिन प्रदेश की राजनीति से जुड़े कुछ बड़े नाम आम आदमी पार्टी की में प्रवेश कर सकतें हैं।

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक  का स्वागत व रैली कार्यक्रम उनके गृह जिले बिलासपुर में 18 अप्रैल को होगा राज्यसभा सांसद बनने के बाद छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र संदीप पाठक का प्रथम आगमन पर स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम 18 अप्रैल को बिलासपुर में होगा इस दौरान बाइक रैली व पदयात्रा के साथ रोड शो का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी गोपाल राय व प्रदेश प्रभारी संजीव झा भी शामिल होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के पदाधिकारियों,जिला कमेटी,विधानसभा कमेटी व प्रदेश भर के क्रांतिकारी साथी शामिल रहेंगें।

 


अन्य पोस्ट