ताजा खबर

10 किलो का विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय
09-Apr-2022 4:07 PM
10 किलो का विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 9 अप्रैल।
आज दोपहर सुकमा जिले में नक्सलियों का लगाया विस्फोटक एक बार फिर से बरामद हुआ है। नक्सलियों ने 10 किलो का विस्फोटक (आईईडी) किस्टाराम इलाके में इलाकों में लगाया था, जहां से सुरक्षा बल के जवान रूटीन की गस्ती करते थे। हालांकि जवानों की सूझबूझ से आईईडी को खोज कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया और एक बड़ी घटना को घटने से रोक लिया गया।

शनिवार दोपहर को सुकमा जिले के किस्टाराम थाना अंतर्गत कोबरा 208 के जवान रूटीन की गश्ती के दौरान इलाके में आईईडी की पहचान हुई। इसके बाद आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर एक बड़ी घटना को घटने से रोक लिया गया। नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। मामले की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।


अन्य पोस्ट