ताजा खबर

हिजाब-हलाल के साथ-साथ सुशासन पर ध्यान दें'
09-Apr-2022 12:17 PM
हिजाब-हलाल के साथ-साथ सुशासन पर ध्यान दें'

अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट छापी है, जिसके मुताबिक़ बसवराज बोम्मई को दिल्ली में पार्टी के हाई कमान ने कहा है कि हलाल मांस और हिजाब जैसे मुद्दे कुछ वोट जीता सकते हैं, लेकिन सरकार को बजटीय प्रस्तावों और बुनियादी ढांचा से जुड़ी परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर ध्यान देना चाहिए.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि संकट में घिरे मुख्यमंत्री बोम्मई को यह भी बताया गया कि लंबे समय से प्रतीक्षित कैबिनेट में फेरबदल जल्द ही किया जाए, राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनकी सूची को मंजूरी दे दी है.


अन्य पोस्ट