ताजा खबर

राहुल गांधी बोले- जैसा रूस ने यूक्रेन में किया, भारत में चीन दोहरा सकता है
08-Apr-2022 7:07 PM
राहुल गांधी बोले- जैसा रूस ने यूक्रेन में किया, भारत में चीन दोहरा सकता है

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को शरद यादव से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के बाद वो कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते भी दिखे.

राहुल गांधी ने यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा. उनका कहना है कि जिस तरह से रूस ने दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों को यूक्रेन का मानने से इनकार कर दिया है वैसे ही चीन, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के लिए कह रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राहुल गांधी ने कहा, ''चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है.इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है. जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है.''

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सच्चाई को मान नहीं रही है और सरकार तैयारियां नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा, ''सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला ख़राब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे.''

इस दौरान राहुल गांधी ने आर्थिक हालात को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट