ताजा खबर

पेट्रोल-डीज़ल के बाद अब नींबू की क़ीमत निचोड़ रही है आम आदमी को
08-Apr-2022 7:06 PM
पेट्रोल-डीज़ल के बाद अब नींबू की क़ीमत निचोड़ रही है आम आदमी को

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने के बाद देश में अब नींबू के दाम हर ओर चर्चा में है. एक किलो नींबू की कीमत 200 से 250 रुपये तक पहुँच गई है.

दिल्ली के गाज़ीपुर मंडी के एक विक्रेता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "100 रुपए किलो तक ठीक था लेकिन एक किलो नींबू के लिए 250 रुपए बहुत ज़्यादा हैं. लोग इतना महंगा नींबू ख़रीदना नहीं चाह रहे. इतनी क़ीमत पर हमारे लिए भी नींबू ख़रीदना मुश्किल है."

वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में कुछ विक्रेताओं ने एएनआई से कहा कि नींबू की कीमत सप्लाई की कमी के कारण बढ़ी है. उन्होंने कहा, "यहां कर्नाटक से सबसे ज़्यादा नींबू आता है और आंध्र प्रदेश से भी आपूर्ति के साथ ही स्थानीय पैदावार भी कम है. 500 से एक 1000 रुपए में 100 नींबू ख़रीदना बहुत मुश्किल है."

नागपुर में रेस्तरां चलाने वाली जूही कहती हैं, "नींबू हमारे लिए ज़रूरी है, हर चीज़ में इसकी ज़रूरत पड़ती है. ये इतना महंगा है कि अब ये सोना ख़रीदने के जैसा हो गया है." (bbc.com)


अन्य पोस्ट