ताजा खबर

सेल्फी लेते युवक पैर फिसलने पर झरने के नीचे गिरे, एक का पैर टूटा
07-Apr-2022 11:06 AM
सेल्फी लेते युवक पैर फिसलने पर झरने के नीचे गिरे, एक का पैर टूटा

'छत्तीसगढ' संवादददाता

बालोद, 7 अप्रैल। जिले के गुरुर ब्लॉक में दो युवक सेल्फी लेने के दौरान झरने के नीचे गिर गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक का पैर टूट गया है।

गुरुर में जंगलों के बीच सियादेवी मंदिर है। यहां के जल प्रपात को देखने के लिए पर्यटक अक्सर पहुंचते हैं। इस झरने के नजदीक जाकर कई लोग सेल्फी लेने का खतरा उठाते रहते हैं। बुधवार को भी दो युवक झरने के ऊपर खड़े होकर मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और दोनों एक साथ झरने के नीचे आ गिरे। एक युवक कौशल यादव का पैर इस हादसे में टूट गया है। संजीवनी 108 की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दंतेवाड़ा में पिछले माह हुई थी मौत

बीते माह 14 मार्च को दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा के पास स्थित फूलपाड़ वाटरफाल से सेल्फी लेने के दौरान दो युवक नीचे गिर गए थे। इनमें एक युवक की मौत हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था। दोनों युवक गीदम ब्लॉक के तुमनार के रहने वाले थे।

छत्तीसगढ़ के अनेक दूरस्थ इलाकों के झरने, वाटर फाल पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हैं, पर इन स्थानों पर सुरक्षा के उपाय और चेतावनी का संकेत नहीं होने के कारण अक्सर लोग जोखिम उठाते हैं और हादसे होते रहते हैं।


अन्य पोस्ट