ताजा खबर

इस वर्ष भी पहली से आठवीं तक कोई बच्चा फेल नहीं किया जाएगा
07-Apr-2022 8:27 AM
इस वर्ष भी पहली से आठवीं तक कोई बच्चा फेल नहीं किया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। स्कूल शिक्षा संचालनालय ने पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए परीक्षा संबंधी निर्देश जारी किए हैं। अपर संचालक द्वारा जारी इन निर्देशों के मुताबिक पहली से आठवीं तक के किसी भी बच्चे को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में रोका नहीं जाएगा। यानी फेल नहीं किया जाएगा।इन कक्षाओं के बच्चों को सतत मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। यह  व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भी है। अतः यह व्यवस्था इस वर्ष भी बनी रहेगी।


अन्य पोस्ट