ताजा खबर

इस्पात मंत्री कुलस्ते पहुंचे, खैरागढ़ निकले
06-Apr-2022 11:56 AM
 इस्पात मंत्री कुलस्ते पहुंचे, खैरागढ़ निकले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अप्रैल। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुधवार को दिल्ली से यहां पहुंचे। कुछ देर रूकने के बाद वे एयरपोर्ट से सीधे खैरागढ़ के लिए रवाना हो गए। उनकी आज दो गांव में सभा है।
फग्गन सिंह कुलस्ते को लेने के लिए इस्पात मंत्रालय के अफसर, और भाजपा नेता ललित जैसिंघ व उनके साथी पहुंचे थे। कुलस्ते एयरपोर्ट से सीधे खैरागढ़ के लिए रवाना हो गए। उनकी खैरागढ़ विधानसभा के आमगांव में चुनावी सभा है। दोपहर बाद मोहगांव में सभा लेंगे। वे ग्राम रामपुर में जनसंपर्क करेंगे।
 


अन्य पोस्ट