ताजा खबर
देर रात कोतवाली में हंगामा, एक गुट पर कार्रवाई से मामला शांत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 06 अप्रैल। कवर्धा में बीती रात को दो पक्षों में हुए विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। मामला के सांप्रदायिक झगड़े में बदलने से पहले ही पुलिस ने हालात को संभाल लिया। आधी रात तक कवर्धा के कोतवाली में एक वर्ग के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शिकायत के बाद दूसरे पक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद मामला शांत हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय महामाया चौक के समीप दो समुदाय के युवको में मोटरसाईकिल को बिना इंडीकेटर के मोडऩे को लेकर कहासुनी हुई। दूसरे पक्ष ने इस मामले को लेकर आपत्ति दर्ज की थी पहले गुट के कुछ युवको ने हाथापाई शुरू कर दी।
मारपीट की खबर के बाद कुछ सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले को भड़काने का काम किया। इसके बाद एक भीड़ के शक्ल में लोगों ने कोतवाली में धावा बोल दिया। इसके बाद एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने संवेदनशील मसला होने की वजह से शिकायत के बाद एक वर्ग के युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी श्री सिंह ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि झगड़ा मोटरसाईकिल को लेकर हुआ था। एक पक्ष ने गलती होने के बाद भी विवाद को बढ़ाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते विवाद में शामिल युवको को जेल भेज दिया है। इस बीच कवर्धा शहर में तनाव फैलने की खबर से प्रशासनिक और पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। पुलिस ने ऐहतियातन शहर की शांति और कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया। पुलिस का दावा है कि अब हालात सामान्य हो गया ।


