ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल । छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने पदोन्नति, समयमान वेतनमान एवं डी एल एड मानदेय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने तथा मानदेय भुगतान के लिए एससीईआरटी के संचालक को निर्देशित किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि संघ के प्रयास से न्यायालय द्वारा कोर्ट से न केवल स्टे हटा बल्कि याचिका खारिज की। प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला को
ज्ञापन और कोर्ट के निर्णय सौंपकर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु डीपीआई को निर्देश देने का निवेदन किया था। जिसमें प्रमुख सचिव ने संचालक को दूरभाष पर तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया की पूरी पदोन्नति प्रक्रिया में रोक नहीं है। हेडमास्टर से प्राचार्य पदोन्नति के25 प्रतिशत पदो को छोड़ तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करे। एनआईओएस के 16 करोड़ 21 लाख की राशि परिश्रमिक मानदेय पर प्रमुख सचिव ने संचालक एससीईआरटी को निर्देश दिए। अब शायद पिछले दो वर्षों से लंबित मानदेय मिल सकेगा।


