ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल। आज दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी ने स्वयं थाने जाकर आत्म समर्पण कर दिया है।
पुलिस के अनुसार रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर आवास निवासी मृतक कृष्णा सिंह (30 वर्ष) का होली के दिन 20 वर्षीय नंदकिशोर साथ कुछ विवाद हो गया था। तब से नंदकिशोर उससे रंजिश रखता था। इस बीच मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कृष्णा मटन मार्केट के मुर्गा दुकान के पास किसी काम से आया था, जिसकी भनक नंदकिशोर को लगते ही वह भी मटन मार्केट जा पहुंचा।
यहां दोनों के बीच पुरानी रंजिश पर वाद विवाद होने लगा। इस बीच तैश में आकर मुर्गा काटने वाले धारदार हथियार से कृष्णा के गले में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में कृष्णा गिर गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी युवक स्वयं थाने जाने की बात कहते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने द्वारा घायल युवक तत्काल अस्पताल भेजा, जहां प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।


