ताजा खबर
बम्लेश्वरी दर्शन बाद खैरागढ़ रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-डोंगरगढ़, 5 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ने ऊपर स्थित मंदिर में माथा टेका और आरती उतारी। इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री से डोंगरगढ़ के कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री का हेलीपेड में क्षेत्रीय और जिलेभर के नेताओं ने स्वागत किया। उनके साथ दर्शन के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान भी शामिल थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करते मुख्यमंत्री ने समूचे राज्य की खुशहाली की कामना की।
कोरोना के चलते मंदिर में दर्शन के लिए पाबंदी लगी थी। कोरोना में मिली छूट के बाद मुख्यमंत्री के अलावा राज्यभर के वीआईपी का डोंगरगढ़ पहुंचने का सिलसिला चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने दर्शन के बाद भिलाई से आए दर्शनार्थियों के साथ सेल्फी ली। महिला-पुरूष भक्तों ने मुख्यमंत्री संग तस्वीरें ली। इस बीच मीडिया से मुखातिब होते कहा कि खैराागढ़ में कांग्रेस की जीत तय है। पार्टी उम्मीदवार को जीताने के लिए हर कार्यकर्ता पूरा दमखम लगा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री खैरागढ़ के लिए रवाना हो गए। दर्शन के लिए पहुंचे सीएम के साथ आरपी सिंह, विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप सिंह, किशन वैष्णव, इंदरपाल राजा, जीतू खटीक, अमन बंसोड़ समेत अन्य शामिल थे।


.jpg)
