ताजा खबर

बस्तर-सरगुजा में नौकरी के लिए नहीं लगेगा परीक्षा शुल्क
05-Apr-2022 1:40 PM
बस्तर-सरगुजा में नौकरी के लिए नहीं लगेगा परीक्षा शुल्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
सीएम भूपेश बघेल ने की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में लिपिक वर्ग की नौकरियों के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री से एनएसयूआई ने परीक्षा शुल्क माफ करने की थी मांग

बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद हेतु परीक्षा आयोजित होती है। मुख्यमंत्री द्वारा पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की घोषणा पहले ही कर चुके है।


अन्य पोस्ट