ताजा खबर
मध्य प्रदेश के सागर में डॉक्टर हरि सिंह गौड़ केंद्रीय विश्वविद्यालय में नमाज़ पढ़ने के मामले में शामिल रहीं छात्रा ने अपनी बात कही है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' से छात्रा ने कहा है, "मुझे डरने की क्या ज़रूरत है? मुझे विश्वास था कि मैंने कुछ ग़लत नहीं किया है."
25 मार्च को विश्वविद्यालय के एक डिपार्टमेंट के ख़ाली कमरे में 22 वर्षीय छात्रा का नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने बिल्डिंग में नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच ने विश्वविद्यालय को छात्रा के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी थी जिसके बाद एक छह सदस्यीय जांच कमिटी गठित की गई थी.
बाद में विश्वविद्यालय ने एक बायन जारी किया जिसमें उसने छात्रा के हवाले से लिखा था कि उसे 'यह मालूम नहीं था कि डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में धार्मिक आचरण से बचना चाहिए.'(bbc.com)


