ताजा खबर

तेलंगाना कांग्रेस में संकट, राहुल गांधी ने की बैठक
05-Apr-2022 12:51 PM
तेलंगाना कांग्रेस में संकट, राहुल गांधी ने की बैठक

 

तेलंगाना कांग्रेस में संकट गहराता जा रहा है. कहा जा रहा है कि तेलंगाना के कई नेता प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के काम करने के तरीके से नाख़ुश हैं.

हाल ही में राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी. उन्होंने नेताओं से एकजुट होकर काम करने के लिए कहा था.

'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व ने रेड्डी का विरोध करने वाले नेताओं से कहा है कि उनकी परेशानियों को सुनने के लिए एक तंत्र स्थापित किया जाएगा.

राज्य के क़रीब 30 नेताओं और राहुल गांधी के बीच हुई मैराथन मीटिंग के बाद यह फ़ैसला लिया गया है. एक नेता ने अख़बार को जानकारी दी कि मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति गठित की जा सकती है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट