ताजा खबर
मेकाहारा के ठीक पहले मरहीमाता चौक पर एक घंटे हंगामा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल। मेकाहारा मरहीमाता चौक के पास मंगलवार को एक युवक के स्कॉय वॉक से छलांग लगाने की धमकी के चलते कई देर तक हंगामा मचा रहा। सतना में रहने वाले युवक ने भरी भीड़ मेें खुदकुशी कर लेने की धमकी दी। किसी राहगीर के सूचना देने पर पुलिस अमला और दमकल से रेस्क्यू टीम सुबह नौ बजे तैनात हुई। उसी दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। जैसे ही दमकल और पुलिस के जवान युवक को बचाने स्कॉय वॉक पर चढ़े युवक पिल्लर से नीचे कूद गया। रेलिंग के बीच खड़े जवान युवक को बचाने दौड़े पड़े। जब तक जवान उस तक आते रेलिंग से टकराकर युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। तुरंत पुलिस ने घायल को मेकाहारा रिफर कर दिया। युवक का नाम सुजीत कुमार बताया गया है वह सतना का रहने वाला है।
मौदहापारा पुलिस की छानबीन में पता चला है सुजीत का मंदिर हसौद में ससुराल है। उसकी पत्नी काफी दिनों से अलग रहती है। मायके में आ जाने के बाद सुजीत उसे मनाने पहुंचा था। पत्नी ने जब साथ चलने से इंकार कर दिया, तब सुजीत शहर आकर स्कॉय वॉक में चढ़ गया। जोर-जोर से शोर मचाते हुए छलांग लगाने की धमकी दी। जब उसकी तरफ राहगीरों की नजरें पड़ी तब मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने सुजीत के घरवालों से बातचीत की है।
फोन में सुजीत के पिता से संपर्क होने के बाद परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि की है कि सुजीत की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं है। उसका उपचार भी चल रहा है। मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से पत्नी अलग रहती है। सुजीत सतना से रायपुर पहुंचा था। संभवतया पत्नी से मिलने के बाद वह साथ चलने जिद कर रहा था। मना कर देने पर अप्रिय घटना को अंजाम देने स्कॉय वॉक के ऊपर चढ़ गया। पुलिस यह भी बता रही है कि जिस तरह से सुजीत का बर्ताव था वह काफी नशे में धुत्त था। आंबेडकर अस्पताल भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने सुजीत को मामूली चोंटे आने की बात कही है।


