ताजा खबर
रायपुर और दुर्ग जिले में भी गठन की हुई है घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 मार्च। पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के परिपालन में जिले में क्राइम ब्रांच का गठन कर दिया गया है।
एसएसपी पारुल माथुर ने रतनपुर के थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को स्थानांतरित कर बिलासपुर में क्राइम ब्रांच एंड साइबर सेल का प्रभारी बनाया है।
सब इंस्पेक्टर प्रसाद सिन्हा, एएसआई जीवन साहू, हेड कांस्टेबल देव मुनि पहुप, आरक्षक अतुल सिंह, बलबीर सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, रामलाल सोनवानी, निखिल राव जाधव और संजीव जांगड़े उनकी टीम में फील्ड का काम देखेंगे।
तकनीकी टीम में सब इंस्पेक्टर प्रभाकर तिवारी, आरक्षक अमन शर्मा, सतीश भारद्वाज, दीपक यादव, विकास राम, नवीन एक्का, राकेश बंजारे तथा महिला आरक्षक शकुंतला को रखा गया है।
रतनपुर में यूएन शांत कुमार साहू को हिर्री से हटाकर थाना प्रभारी बनाया गया है। बृजलाल भारद्वाज को यातायात से हटाकर हिर्री थाने का टीआई बनाया गया है।


