ताजा खबर

होली पर 08795 / 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस
09-Mar-2022 9:55 PM
होली पर 08795 / 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे दुर्ग- पटना- दुर्ग के बीच 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है। यह गाड़ी 08795 दुर्ग से 17 मार्च गुरुवार को 08.50 बजे रवाना होगी एवं 18 मार्च, गुरुवार को 04:45 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर से 09:35 बजे, भाटापारा से 10.20, बिलासपुर से 11:25 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 08796 पटना- दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस पटना से शनिवार 19 मार्च  को 07:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 20 मार्च रविवार को 03.00 बजे दुर्ग पहुँचेगी।

22.40 बजे बिलासपुर, 00.45 बजे भाटापारा, 01.45 बजे रायपुर, 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह गाड़ी दुर्ग, रायपुर, भाटापारा,बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, चंद्रपुरा, गोमोह, कोडरमा,गया जहानाबाद, होते हुए पटना पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 02 एसएलआर कोच, 04 जरनल, 10 स्लीपर कोच, 05 एसी थ्री कोच, 01 एसी टू कोच, 01 अन्य कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे।


अन्य पोस्ट