ताजा खबर

दस वर्षों के आईटीआर में टैक्स का बड़े झोल के बाद आयकर ने मारा छापा
09-Mar-2022 8:41 PM
दस वर्षों के आईटीआर में टैक्स का बड़े झोल के बाद आयकर ने मारा छापा

  कांग्रेस नेता-ठेकेदार के रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, जशपुर के ठिकानों को घेरा   

किसी ने भी विरोध नहीं किया, सभी मालिक घरों में सोते मिले

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर / भिलाई / राजनांदगांव, 9 मार्च।
प्रदेश में राजधानी समेत आधा दर्जन जिलों में कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग के  छापे चल रही है। आयकर टीम ने  दुर्ग में दुर्ग रोडवेज़ के संचालक,कवर्धा के बड़े कांग्रेसी नेता, जशपुर के ठेकेदार के रायपुर, और जशपुर निवास पर भी दबिश दी। बताया जा रहा है कि इस छापेमार कार्रवाई में सौ  से अधिक की संख्या में अधिकारी मौजूद हैं।

सुबह सुबह छह बजे जब आयकर टीम पहुंची तो तीनों ही समूह के मालिक घरों में ही थे। किसी ने भी विरोध नहीं किया।पहले दिन की कार्रवाई को लेकर सूत्रों ने बताया कि विनोद जैन और कनहैया के ठिकानों से बड़ी संख्या में दसतावेज सीज किए गए हैं।इसे लेकर अफसरों का कहना है कि इनसे बड़ी कर चोरी का खुलासा होगा। आयकर अन्वेषण विंग ने बीते दस वर्षों के आईटीआर के अध्ययन के बाद यह दबिश दी है।इसमें साल दर साल टैक्स कम पटाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक जशपुर निवासी कॉन्ट्रैक्टर विनोद जैन के रायपुर और जशपुर समेत उनके आधा दर्जन से अधिक ठिकानों को घेरे हुए हैं।

इन ठिकानों में राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न, पंडरी स्थित होटल पुनीत  भी  शामिल है। विनोद जैन के अलावा कन्हैया अग्रवाल और दुर्ग रोडवेज के संचालक समेत उनसे लिंक रखने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर जांच चल रही है। साथ में यह भी बताया जा रहा है कि इनमें से एक कारोबारी के मैनेजर के घर अशोका रतन में भी टीम जांच कर रही है।

दूसरी तरफ, कवर्धा के बड़े कारोबारी और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बुधवार तडक़े आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। अग्रवाल के अलावा उनके सगे भाई विनोद अग्रवाल के घर को भी अफसरों ने जांच के दायरे में लिया है। कवर्धा शहर में कन्हैया अग्रवाल के इलेक्ट्रॉनिक मोटर साइकिल शो-रूम और दूसरे संस्थान  है। कन्हैया वार्ड  9 और उनके भाई वार्ड 10 रहते हैं।

बुधवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास जबलपुर और दूसरे शहर से पहुंची आयकर विभाग के अलग-अलग दस्ते ने अग्रवाल के  वार्ड नं. 9 में स्थित आवास में दबिश दी। अफसरों ने कार्रवाई को लेकर अभी तक अपनी ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी है। यहां यह बता दें कि कन्हैया अग्रवाल राज्य सरकार के ऊर्जा अभिकरण में बतौर सदस्य नामित हैं। वहीं उनका कवर्धा और राज्य के दूसरे इलाकों में सरकारी निर्माण का बड़ा कारोबार है। अग्रवाल पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई और आरईएस के बड़े ठेकेदार हैं। दुर्ग जिले में भी कन्हैयालाल अग्रवाल का ठेका है। दुर्ग-पाटन रोड का ठेका कन्हैयालाल अग्रवाल को मिला है। बताते हैं कि 45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रोड का ठेका कन्हैयालाल अग्रवाल को मिला है।


अन्य पोस्ट